पीएम मोदी ने चेस ओलिंपियाड​​​​​​​ विनर्स से मुलाकात की:खिलाड़ियों ने चेस बोर्ड गिफ्ट किया; ​​​​​​97 साल में पहली बार दोनों कैटेगरी मे गोल्ड जीते

images credit: -Bhaskar

चेस ओलिंपियाड में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले प्लेयर्स से पीएम मोदी ने मुलाकात की। ओलिंपियाड के 97 साल के इतिहास में पहली बार भारत ने ओपन और विमेंस दोनों कैटेगरी में गोल्ड जीते हैं। वहीं 17/09/2024 शाम को 7 बजे ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने खिलाड़ियों को दिल्ली में सम्मानित किया। इसी दौरान फेडरेशन ने गोल्ड जीतने वाली टीम के सभी प्लेयर्स को 25-25 लाख रुपए देने का ऐलान किया।

भारतीय महिला टीम से डी हरिका, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, तानिया सचदेवा और वंतिका अग्रवाल शामिल थीं। जबकि मेंस टीम से डी. गुकेश, आर. प्रगनानंदा, अर्जुन एरिगैसी, विदित गुजराती और हरिकृष्ण पेंटाला पीएम मोदी से मिलने पहुंचे।

भारत ने 10वें राउंड के बाद ही गोल्ड कन्फर्म कर लिया था

ओपन कैटेगरी में भारत ने 10वें राउंड के बाद ही पहली पोजिशन कन्फर्म कर ली थी, लेकिन विमेंस टीम का गोल्ड 11वें राउंड के बाद कन्फर्म हुआ। क्योंकि दूसरे नंबर पर मौजूद कजाकिस्तान की टीम ने अमेरिका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेल लिया। इस कारण भारत 19 पॉइंट्स के साथ पहले और कजाकिस्तान 18 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहा। चेस ओलिंपियाड 10 सितंबर से हंगरी के बुडापेस्ट शहर में हुआ।

1927 में हुआ था पहला चेस ओलिंपियाड पहले चेस ओलिंपियाड का आयोजन 1924 में हुआ था, हालांकि ये अनऑफिशियल इवेंट था। इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) ने फिर 1927 से ऑफिशियल चेस ओलिंपियाड कराना शुरू किया। 1950 तक ओलिंपियाड हर साल हुआ, वर्ल्ड वॉर के दौरान इसका आयोजन नहीं हुआ। लेकिन 1950 के बाद से इसे हर 2 साल में एक बार आयोजित किया जाने लगा। हंगरी के बुडापेस्ट में 45वें चेस ओलिंपियाड का आयोजन हुआ।

source:- bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *