देश का पहला ‘पीकू(PICU : Pediatric Intensive Care Unit)’ हॉस्पिटल बिहार के मुजफ्फरपुर में

    देश का पहला ‘पीकू’ हॉस्पिटल : बिहार के मुजफ्फरपुर में PICU : Pediatric Intensive Care Unit(शिशु गहन चिकित्सा इकाई एवम अनुसंधान केंद्र) बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) में नवनिर्मित इस हॉस्पिटल की लागत 72 करोड़ है ।

    इसमें तत्काल 100 बेड की व्यवस्था है । यहाँ JE ( जापानी इंफ्लाइटिस) और AES ( एक्यूट इंफ्लाइटिस सिंड्रोम) पीड़ित बच्चों का इलाज किया जाएगा । सभी आधुनिक फैसिलिटी से युक्त है यह हॉस्पिटल । बिहार राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक बड़ी उपलब्धि है।
    कल मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार करेंगे उदघाटन ।।
    फ़ोटो : डॉ मधुसूदन सिंह

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *