बिहार के आरा में गुरुवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-पटना राजमार्ग गिधा के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंद दिया। दुर्घटना में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा में भर्ती कराया गया है।
कुछ ही देर में घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद शव को सड़क पर रखकर आरा-पटना राजमार्ग जाम कर दिया। भाइयों को रौंदकर भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद जमकर उसकी धुनाई कर दी। बाद में पुलिस ने लोगों को समझा कर हंगामा खत्म कराया।