*12 अगस्त को होगी सहायक सेनापति परीक्षा, एडमिट कार्ड आयोग द्वारा जारी..पढ़े पूरी खबर..*

    (न्यूज़/डेस्क): प्रत्येक साल देशभर में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली अस्सिस्टेंट कमान्डेंट परीक्षा की इ- एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है..

    उपयुक्त परीक्षा अस्सिस्टेंट कमांडेंट के भर्ती के लिए हर साल यूपीएससी द्वारा निकाली जाती है..

    इस साल ये परीक्षा 12 अगस्त को होनी है..

    गौरतलब है की इस परीक्षा द्वारा केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सिमा बल, इंडो-तिब्बतियन बॉर्डर पुलिस, एवं केंद्रीय आद्योगिक सुरक्षा बल में असिस्टेन्ट कमान्डेंट ग्रुप ‘अ’ के पद पर बहाली ली जाती है।

    बहाली प्रकिया चार चरणों मे पूर्ण होती है जिसमे लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल जाँच, एवं साक्षात्कार शामिल हैं।

    हर साल इस परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी अपना सुनहरा भविष्य तलाशते नजर आते है जिसमे से कुछ ही अपनी मंजिल तक पहुँच पाते है।

    अभ्यर्थी नीचे दी गई वेबसाइट लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है..

    https://upsconline.nic.in/viewapplication.php

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *