बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति तथा बीजेपी के एमएलसी अवधेश नारायण सिंह के बेटे की मुश्किलें एयर होस्टेस से मारपीट और छेड़खानी के केस में बढ़ती जा रही है आज पटना सिविल कोर्ट में अवधेश नारायण सिंह के दोनों पुत्र प्रशांत और सुशांत रंजन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है पटना पुलिस दोनों आरोपियों को किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है.
आपको बताते चलें कि पटना की रहने वाली एयर होस्टेस ने अवधेश नारायण के दोनों बेटों पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है .
एयर होस्टेस का आरोप है कि अवधेश नारायण के दोनों बेटों ने उसे सरकारी आवास पर बुलाकर अलग-अलग शादी का प्रपोजल दिया जब उसने दोनों की शादी का ऑफर ठुकरा दिया तो उसके साथ मारपीट की गई घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.