111 साल पहले आज ही क्रिकेट की दुनिया ने देखा था एक अद्भुत कारनामा

    क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल यूं ही नहीं कहा जाता है, एक ऐसी ही अद्भुत अकल्पनीय घटना का गवाह बना था क्रिकेट का मैदान जब ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए क्रिकेटर अल्बर्ट ट्राई ने आज ही के दिन आज से 111 साल पहले ऐसा कारनामा कर दिखाया था. जो अब तक क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दो बार हुआ है.



    दरअसल आस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज में एक ही पारी में दो हैट्रिक लेने का कारनामा पहली बार किया था. अपनी पहली हैट्रिक लेने के बाद इस तेज गेंदबाज ने चौथे दिन पर भी विकेट निकाला था, यानी 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का क्रिकेट के इतिहास का पहला कारनामा था.समरसेट के खिलाफ खेलते हुए ट्रॉट ने प्रथम श्रेणी की एक ही पारी में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे.


    स्कोर बोर्ड (ईएसपीएनक्रिकइंफो)

    -हुआ यूं कि समरसेट की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 77/2 रन बनाए थे. ट्रॉट ने हैट्रिक के साथ लगातार चार गेंदों में चार विकेट चटकाए और स्कोर 77/6 हो गया. इसके बाद स्कोर 97/7 रन था, तो एक बार फिर ट्रॉट ने हैट्रिक लेकर पूरी टीम समेट दी. ट्रॉट का गेंदबाजी विश्लेषण रहा- 8-2-20-7.

    ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों तरफ से टेस्ट खेले

    करिश्माई क्रिकेटर ट्रॉट का टेस्ट करियर महज पांच टेस्ट का रहा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों की तरफ से टेस्ट मैच खेले (3 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और 2 टेस्ट इंग्लैंड की ओर से). ट्रॉट ने जनवरी 1895 में एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था.

     

    ट्रॉट अपने पहले ही टेस्ट की पारी में 8 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.  लेकिन सबसे कम रन देकर 8 विकेट लेने का रिकॉर्ड आज भी दाहिने हाथ के स्लो बॉलर ट्रॉट के नाम है. देखिए ये लिस्ट-

    TOP-3: डेब्यू टेस्ट में सबसे किफायती 8 विकेट लेने वाले

    1.अलबर्ट ट्रॉट (ऑस्ट्रेलिया) : 27 ओवर, 10 मेडन, 43 रन, 8 विकेट, विरुद्ध इंग्लैंड, 1895

    2. बॉब मेसी (ऑस्ट्रेलिया) : 27.2 ओवर, 9 मेडन, 53 रन, 8 विकेट, विरुद्ध इंग्लैंड, 1972

    3. नरेंद्र हिरवानी (भारत) : 18.3 ओवर, 3 मेडन, 61 रन, 8 विकेट, विरुद्ध वेस्टइंडीज 1988

     

    Personal Information
    Born                                  :-Feb 06, 1873
    Death                                :-Jul 30, 1914 (41 years)
    Birth Place                       :- Abbotsford, Melbourne, Victoria, Australia
    Batting Style                    :-Right Handed Bat
    Batting Career Summary
    M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
    Test 5 9 3 228 85 38.0 0 0.0 0 0 2 22 1
    Bowling Career Summary
    M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
    Test 5 8 1042 390 26 43/8 110/9 2.25 15.0 40.08 2 0

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *