क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल यूं ही नहीं कहा जाता है एक ऐसी ही अद्भुत अकल्पनीय घटना का गवाह बना था क्रिकेट का मैदान जब ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए क्रिकेटर अल्बर्ट ट्राई ने आज ही के दिन आज से 111 साल पहले ऐसा कारनामा कर दिखाया था जो अब तक क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दो बार हुआ है.
दरअसल आस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज में एक ही पारी में दो हैट्रिक लेने का कारनामा पहली बार किया था. अपनी पहली हैट्रिक लेने के बाद इस तेज गेंदबाज ने चौथे दिन पर भी विजिट निकाला था यानी 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का क्रिकेट के इतिहास का पहला कारनामा था.
समर सेट के खिलाफ खेलते हुए ट्रॉट ने प्रथम श्रेणी की एक ही पारी में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे.