राफेल नडाल ने रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है. वह आठवीं बार इस टूर्नामेंट में चैंपियन बने. नडाल ने फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-1, 1-6, 6-3 से मात दी. इसके साथ ही वह एक बार फिर वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर बन गए.
स्पेनिश स्टार नडाल ने पहला सेट आसानी से जीत लिया, लेकिन पिछले चैंपियन जर्मनी के ज्वेरेव ने इसके बाद अगले 11 में नौ गेम जीतकर दूसरा सेट अपने नाम कर दिया. निर्णायक सेट में भी ज्वेरेव एक समय 3-1 से आगे चल रहे थे.इसके बाद बारिश के कारण काफी देर तक खेल रुका रहा. नडाल ने मैच फिर से शुरू होने पर ज्वेरेव को कोई मौका नहीं दिया और लगातार पांच अंक जीतकर खिताब अपने नाम किया.
🏆 🏆 🏆 🏆 🏆 🏆 🏆 🏆
The moment @RafaelNadal won an eighth title in Rome…#ibi18 pic.twitter.com/7Eysx8kk3D
— Tennis TV (@TennisTV) May 20, 2018
फ्रेंच ओपन से पहले नडाल के लिए यह जीत महत्वपूर्ण है. इससे वह फिर से विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले सप्ताह नडाल के मैड्रिड मास्टर्स में डोमिनिक थियेम से हारने के बाद रोजर फेडरर नंबर एक बन गए थे.