ICC का बडा फैसला, भारत में 2021 चैंपियंस ट्रॉफी के बदले टी-20 विश्वकप का होगा आयोजन

    स्पोर्ट्स न्यूज़ :-आईसीसी ने गुरुवार को 2021 में भारत में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को T20 विश्वकप में बदलने का फैसला किया है. इस तरह से 8 टीमों के बीच होने वाला है .यह टूर्नामेंट एक तरह से खत्म कर दिया गया है.

    आईसीएसई बोर्ड की पांच दिवसीय बैठक के समापन के बाद इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा वैश्विक संस्थान ने सर्वसम्मति से सहमति जताई है कि 2021 में भारत में अब तक 16 टीमों के टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाएगा. यह निर्णय खेल के आगे बढ़ाने की हमारी योजना में फिट बैठता है .बीसीसीआई प्रतिनिधि अमिताभ चौधरी ने भी इसका समर्थन किया है .हलाकि शुरू में बीसीसीआई ने इसका विरोध किया था.

    ICC के इस फैसले के बाद लगातार दो साल टी-20 विश्व कप का आयोजन संभव हो सकेगा .ऑस्ट्रेलिया 2020 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करेगा . दूसरा अवसर है जब ऐसा होगा इससे पहले 2009 (इंग्लैंड) और 2010 (वेस्टइंडीज) में टी-20 विश्व कप का आयोजन किया जा चुका है .इसके अलावा 2019 और 2023 में विश्व कप होंगे.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *