जदयू नेता अजय आलोक का ट्वीट-लालू-राबड़ी की स्कूल के आगे IIM अहमदाबाद फेल है

    जदयू नेता अजय आलोक ने आज ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ ही उनके परिवार पर जमकर जुबानी हमला बोला।

    उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि- अरे मैंने तो पहले ही कहा था आइटी, ईडी, सीबीआइ, डीआरआइ सब थक जाएंगे, लेकिन सम्पत्ति ख़त्म नहीं होंगी। भाई सारा जीवन विकास किया है, लालू राबड़ी ने, लेकिन सिर्फ़ अपने परिवार का।

    उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि लालू राबड़ी स्कूल अॉफ फिनाइंशियल मैनजमेंट के आगे हमारा आइआइएम अहमदाबाद फेल है। बिना पढ़े बिना लिखे अरब पति बनने की कला यहां से सीखिए, लेकिन जेल में एडजस्ट करना आना चाहिए।

    अजय आलोक ने लिखा कि ये लोग ग़रीब हैं, ग़रीबों की हक़ की बात करते हैं , ग़रीबों के मसीहा हैं, 30 साल की उम्र में 3000 करोड़ की सम्पत्ति वाले अद्भुत ग़रीब की अवैध सम्पत्ति ज़ब्त करके आइटी ने अपराध किया है। अब राजनीतिक साज़िश का नारा शुरू हो जाएगा

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *