पटना न्यूज:-़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वीर कुंवर सिंह के तीन दिवसीय 64वें विजयोत्सव के अंतिम दिन बापू सभागार में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर तरफ कटुता और तनाव का माहौल है .जिसे छुटकारा पाने के लिए आवश्यक है कि हम लोग अपनी नई पीढ़ी को अपने महान पूर्वजों के विचारों से अवगत कराएं.
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया में चल रहे हैं .नकारात्मक बातों पर ध्यान नहीं दें. इस पर कुछ भी चला दिया जाता है .जिसका तत्व और सच्चाई से कोई नाता नहीं होता इसका उपयोग सकारात्मक बातों के लिए होना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संगोष्ठी 4 पुस्तकें कुंवर सिंह, 1857 कुंवर सिंह का लौंग मार्च ,कुंवर सिंह चित्र कथा और विजयोत्सव 2018 स्मारिका का का लोकार्पण किया.