पटना बिहार न्यूज:-़ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को घोषणा की कि अब आंगनबाड़ी में बच्चों के बीच सुधा दूध पाउडर का वितरण होगा. इससे सुधा दूध पाउडर की खपत बढ़ेगी साथ ही बच्चों को पौष्टिक आहार मिल सकेगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बाबू सभागार में कनफेड के 35 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि पशु चारा के रूप में इस्तेमाल होने वाले सुधा दाना के प्रति किलोग्राम पर ₹2 की अनुदान राज्य सरकार मई से जुलाई महीने में देगी.
इस पर राज्य सरकार का सालाना 16 करोड रुपए खर्च होगा .इन महीनों में पशुओं को विशेष आहार देना होता है .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सुधा आज देश में एक बहुत ही प्रतिष्ठित ब्रांड हो गया है. कई राज्यों में सुधा के उत्पाद की बिक्री होती है.
इसलिए इन उत्पादों की गुणवत्ता पर नियंत्रण तथा सजग रहना जरूरी है .नहीं तो एक छोटी सी चूक भी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए काफी होती है.