पटना बिहार मिथिलांचल न्यूज़:- बिहार विधान परिषद के 11 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा चुनाव प्रदेश कमेटी द्वारा अधिकृत किए गए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने प्रत्याशियों के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है. विधायकों की संख्या के आधार पर भाजपा को जहां दो सीटें मिलनी निश्चित है.
इन दोनों सीटों पर सुशील कुमार मोदी तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का नाम निश्चित है .इन दोनों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है .2 सीटों के बाद तीसरी सीट के लिए भाजपा के पास 21 विधायकों की जगह 11 विधायक ही बचते हैं .हालांकि एनडीए के अन्य घटक दलों के विधायकों की संख्या मिलाकर एक और सीट भाजपा को मिल सकती है .इसलिए भाजपा ने तीसरी सीट के लिए भी 3 नाम केंद्रीय टीम को भेजे हैं .इसमें दिवेश कुमार ,रेनू देवी और संजय पासवान शामिल हैं .
हलाकि दूसरी ओर NDA में यह भी चर्चा है कि तीसरी सीट एनडीए की किसी भी दल के ऐसे सदस्य को दिया जाए जिससे सामाजिक समीकरण को साधा जा सके .इस पर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया गया है.