पटना बिहार मिथिलांचल न्यूज़ :-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जेईई मेन की ऑनलाइन परीक्षा रविवार और सोमवार को सूबे के नौ शहरों में आयोजित कर रहा है। 15 और 16 अप्रैल को ऑनलाइन परीक्षा के लिए पटना, गया, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, भागलपुर, औरंगाबाद, दरभंगा और पूर्णिया में केंद्र बनाए गए हैं।
ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए दो लाख 24 हजार के करीब छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सूबे के केंद्रों पर 20,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
ढाई घंटा पहले से मिलेगी इंट्री
छात्रों को केंद्र में परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले से एंट्री दी जाएगी। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। परीक्षा प्रारंभ हो जाने के बाद किसी भी स्थिति में अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
महत्वपूर्ण जानकारी
– परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पहुंचे।
– प्रवेश पत्र में यूजर आइडी और पासवड्र्र दिए होंगे, जिसे किसी से साझा नहीं करें।
– प्रवेश पत्र के साथ 12वीं का अंक पत्र या प्रवेश प्रत्र आवश्य रखें।
– परीक्षा के दौरान कागज, पेंसिल केंद्र पर ही रफ के उपलब्ध कराए जाएंगे, परीक्षा समाप्ति के बाद इसे वापस कर देना होगा।
– परीक्षा समाप्ति के बाद ईमेल आइडी पर पूरा प्रश्न पत्र भेज दिया जाएगा।
– हॉल में अपने सीट पर बैठने से पहले कुर्सी, की बोर्ड, माउस आदि चेक कर लें।
– केंद्र में अपने निर्धारित सीट पर ही बैंठे, कैमरे से फोटो और बायोमीट्रिक अटेंडेंस के बाद ही कंप्यूटर खुलेगा।