पटना बिहार न्यूज़:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि धरती पर किसी की इतनी ताकत नहीं कि आरक्षण खत्म कर दे। ये बिल्कुल ही असंभव बात है। जब तक यह धरती है आरक्षण रहेगा, हम नही जानते कौन आरक्षण के बारे में क्या सोचता है और क्या बोलता है? सब लोग समझ लें आरक्षण के साथ कोई भी छेड़ छाड़ नही कर सकता।
उन्होंने कहा कि हम सत्ता की चिंता नहीं करते लोगों की चिंता करते हैं। सत्ता रहे या जाए बुनियादी उसूलों से कभी समझौता ना किया ना ही करूंगा। राजद और कांग्रेस आज आरक्षण की बात करते हैं। राजद-कांग्रेस बतायें कि उन्होंने 2001 में पंचायत चुनाव में क्यों नही आरक्षण दिया?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के हज भवन में जदयू की तरफ से बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग काम नहीं करते सिर्फ बयानबाजी और ट्विटरबाजी करते हैं, हम अवंडर-बवंडर से नहीं डरते। ये सब आता रहा है और आता रहेगा। आएगा और जाएगा, हम काम करते रहे हैं, जनता के लिेए बिहार के विकास के लिए काम करते रहेंगे।