पटना बिहार :-लोजपा के सांसद और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने बापू सभागार में दलित सेना और लोजपा की ओर से आयोजित बाबा साहेब की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वह जब तक जिंदा है आरक्षण पर आंच भी नहीं आने देंगे.
समारोह को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आरक्षण कोई भीख नहीं है यह संविधान के द्वारा दिया गया हमारा हक है. अगर कोई भी आरक्षण को छुएगा तो जलकर राख हो जाएगा.
अंबेडकर जयंती पर दलित सेना और लोजपा की तरफ से आयोजित समारोह में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान तथा रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का एक मंच पर आना.