स्पोर्ट्स न्यूज़ :-गोल्डकोस्ट में चल रहे है राष्ट्रमंडल खेलों में आज भारत ने बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन मुकाबला में भारत की साइना नेहवाल में बैडमिंटन एकल मुकाबला में दक्षिण अफ्रीका की डिविलियर्स को 21-3,21-1 से हरा दिया है.
वह पुरुषों के एकल बैडमिंटन के मुकाबले में भारत के श्रीकांत में मॉरिशस से आतिफ को दो से्ट तक तक तक चले मुकाबले में 21-14,21-10 हरा दिया है.
आपको बता दें चलेगी है दोनों भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता राउंड 32 मैच में खेल रहे थे. अपने-अपने मैच जीतने के साथ ही नेहवाल और श्रीकांत ने राउंड-16 मैं क्वालीफाई कर लिया है.