सीतामढ़ी मिथिलांचल न्यूज़ :-सीतामढ़ी शहर के अस्पताल रोड स्थित लीची बगान मोहल्ले में एक वृद्ध दंपती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने विरोध करने पर घर के गार्ड को भी घायल कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि लीची बागान मोहल्ले के भरत प्रसाद के घर रविवार की शाम पूजा का आयोजन हुआ था। इसके बाद सोमवार की सुबह घर का मेन गेट खुला देख कर लोगों को अनहोनी की आशंका हुई । उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घर में भरत प्रसाद (70) व उनकी पत्नी मांडवी प्रसाद (66) की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी।