Patna:-लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान नेे दलित सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह एक्ट दलितों का सबसे बड़ा हथियार है।
एक्ट में बदलाव हुआ तो दलितों का अधिकार खत्म हो जाएगा। इस एक्ट को कोई भी ताकत बदल नहीं पाएगा। देश में पहले से दलितों को जो भी अधिकार मिला हुआ है वो जारी रहेगा। कोर्ट का फैसला आने के बाद ही सरकार इस मसले पर फैसला लेगी।