पटना बिहार मिथिलांचल न्यूज़ :-पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा बिहार में सद्भाव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा शासित केंद्रीय सरकार देश को संविधान के मुताबिक नहीं बल्कि RSS के एजेंडे के हिसाब से चलाने की कोशिश कर रही है .साथ ही शरद यादव ने कहा कि वह और उनके समर्थक संविधान विरोधी शक्तियों के खिलाफ सड़क पर खड़ा होकर संघर्ष जारी रखेंगे.
साथ ही शरद यादव ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाने को नीतीश की जिंदगी का सबसे बड़ा ऐतिहासिक राजनीतिक गलती करार दिया है.