IPL2018:- पंजाब को पहली बार किंग बनने का मौका

    स्पोर्ट्स न्यूज़:- कभी चैंपियन नहीं बन सकी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस साल नए खिलाड़ियों कप्तान और नए मैनेजमेंट के साथ आईपीएल के इतिहास में पहली बार खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.पंजाब की टीम पर एक नजर…..

    अश्विन पर दारोमदार

    लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलने वाले अश्विन को उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया .पंजाब में अश्विन पर भरोसा जताते हुए नीलामी में बड़ी बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल किया और फिर टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंप दिया है .

    आपको बताते चलें कि अश्विन पहली बार IPL में किसी टीम की कप्तान रहे हैं.

    लोकेश राहुल साबित हो सकते हैं ट्रंप कार्ड

    पंजाब की फ्रेंचाइजी ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल पर 11 करोड़ की बोली लगाकर सभी को चौंका दिया था .खुद राहुल को भी इतनी बड़ी बोली का अंदाजा नहीं था इससे पहले वह बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं.

    क्रिस गेल और युवराज सिंह करिश्मा को तैयार

    कभी अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ पैदा करने वाले युवराज सिंह और क्रिस गेल को मामूली रकम पर पंजाब में ह्रदय है दोनों को सिर्फ 2-2 करोड़ रुपए मिले हैं .इन दोनों विस्फोटक बल्लेबाजों के पास खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से साबित करने का मौका है.

    सबसे महंगे खिलाड़ी :-लोकेश राहुल 11 करोड रुपए .

    आर अश्विन 7.6 करोड़ रुपए.

    करुण नायर 5.6 करो रुपए .

    विदेशी खिलाड़ी

    टॉय 7.2 करोड़ रु.

    मार्कस स्टोइनिस 6.2 करोड़ रुपए .

    खिलाड़ियों की कुल संख्या :-21 खिलाड़ी सीजन में पंजाब की टीम में है .

    नीलामी की कुल राशि:- नीलामी में फ्रेंचाईजी ने खिलाड़ियों पर 67 करोड़ खर्च किए हैं.

    किंग्स इलेवन पंजाब:

    मयंक अग्रवाल – 1 करोड़
    मुजीब जादरान – 4 करोड़
    मंजूर डार – 20 लाख
    रविचंद्रन अश्विन – 7.60 करोड़
    डेविड मिलर – 3 करोड़
    मार्कस स्टोइनिस – 6.20 करोड़
    प्रदीप साहू – 20 लाख
    मनोज तिवारी – 1 करोड़
    युवराज सिंह – 2 करोड़
    करुण नायर – 5.60 करोड़
    केएल राहुल – 5.60 करोड़
    एड्रू टाई – 7.20 करोड़
    आकाशदीप नाथ – 1 करोड़
    क्रिस गेल – 2 करोड़
    आरोन फिंच – 6.20 करोड़
    मोहित शर्मा 2.40 करोड़
    बरिंदर सरन – 2.20 करोड़
    अंकित राजपूत – 3 करोड़
    बेन द्वारशियस – 1.40 करोड़
    मयंक डागर – 20 लाख
    अक्षर पटेल – 12.50 करोड़

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *