पटना बिहार न्यूज़ :-डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए घरेलू उपयोग में होने वाले गैस सिलेंडर ₹35 सस्ते कर दिए हैं. कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में भी ₹45 कमी की है.
14.2 किलो का रियायती सिलिंडर अब 735 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 770 रुपये थी। इसमें 35 रुपये की कमी आई है। 19 किलो का कॉमर्शियल सिलिंडर 1327.00 रुपये में मिलेगा। इसकी कीमत 1370.00 रुपये थी। 43 रुपये की कमी आई है। प्रति सिलिंडर अप्रैल माह में 241.67 रुपये सब्सिडी मिलेगी।
5 kg वाले छोटे सिलेंडरों मूल्य फिर से निर्धारित किए गए हैं. छोटे सिलेंडरों नए मूल्य ₹270 निर्धारित किए गए हैं.