पटना बिहार न्यूज़ :-ईडी ने इंटर टॉपर घोटाले के अभियुक्त बच्चा राय और अमित कुमार की पत्नी संगीता कुमारी व बेटी शालिनी राय व रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गई संपत्ति शनिवार को जप्त कर ली है.
पटना पुलिस की एसआईटी टीम ने शनिवार को बच्चा राय उसकी पुत्री बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह सचिव हरिहर नाथ झा सहित दर्जनभर लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
आपको बताते चलें कि 2016 में टॉपर घोटाला उजागर हुआ था बच्चा राय के महुआ लालगंज भगवानपुर और हाजीपुर के 16 प्लॉट भी जप्त किए गए हैं जिसकी कुल कीमत लगभग दो करोड़ बताई जा रही है.
साथ ही ईडी ने बच्चा राय के सभी बैंक अकाउंट को भी सीज कर लिया है. बैंक ऑफ इंडिया के हाजीपुर शाखा के तीन अकाउंट में जमा 13,40,725 रुपए तथा हाजीपुर के केनरा बैंक के खाते में जमा 20,80,574 तथा PNB में 19,64,670 रुपये भी ईडी ने जप्त कर लिए हैं.
आपको बताते चलें कि बच्चा राय के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दायर चार्जसीट किया है.
2016 में हुए टॉपर घोटाले में बच्चा राय पर आरोप है कि वह छात्रों से पैसे लेकर उसे बिहार बोर्ड में टॉप कराता था इसी के अंतर्गत उसने अपनी भी बेटी को 2014 में बिहार में साइंस इंटर में टॉप कराया था.