नई दिल्ली(27 मार्च): दिल्ली पहुंचते ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नेताओं से ताबड़तोड़ मुलाकात करना शुरू कर दिया है। ममता बनर्जी की शरद पवार से मुलाकात हुई है। उन्होने एनसीपी के नेताओं से मुलाकात की। इससे पहले ममता बनर्जी से मिलने शिवसेना नेता संजय राउत पहुंचे। ममता कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलेंगी।
ममता बनर्जी अगले 3 दिनों तक दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगी। बताया जा रहा है कि ममता हाल ही में एनडीए सरकार से अलग हुई चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP के सांसदों से भी मिलेंगी।
आपको बता दें कि विपक्षी एकजुटता की यह पहल ऐसे समय में हो रही है जब संसद में टीडीपी, कांग्रेस समेत 4 दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। ममता ने इससे पहले कोलकाता से ही चंद्रबाबू से फोन पर बात की थी।