IPL2018:-राजस्थान की कप्तानी पद से हटे स्मिथ, रहाने होंगे नए कप्तान

    K kooस्पोर्ट्स मिथलांचल न्यूज़ :-गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी गवाने बाद एक और तगड़ा झटका लगा है IPLफ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को कप्तानी से हटाते हुए भारत के अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल्स का नया कप्तान नियुक्त किया है.

    आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा था. आरोप के सही साबित होने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पर एक मैच का बैन तथा सौ फ़ीसदी मैच फीस का जुर्माना किया गया है.

    राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए बयान में टीम के हेड ऑफ क्रिकेट जुबीन भरूचा ने कहा, ‘हम स्मिथ से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. स्मिथ का मानना है कि मौजूदा परिस्थति में राजस्थान रॉयल्स के लिए सही यही होगा की वह कप्तानी छोड़ दें, ताकि टीम बिना किसी परेशानी के आईपीएल की तैयारी शुरू कर सकें.’

    रहाणे को कप्तान बनाए जाने पर जुबीन ने कहा, ‘रहाणे काफी लंबे समय से टीम का हिस्सा रहे हैं और वो टीम को काफी अच्छे से जानते हैं. हमें इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वह टीम के लिए अच्छे कप्तान साबित होंगे.’

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *