#(अभी-अभी/पटनासिटी): मालसलामी थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने की बड़ी कार्यवाही.. बाइक से रैंडम गस्ती पर निकले मालसलामी थाना के एस.एच.ओ सुभाष कुमार..
गंगा किनारे से विजय महतो नामक एक दारू व्यवसायी को धर दबोचा..
सूत्रों के अनुसार पता चला की मालसलामी थानाप्रभारी क्विक मोबाइल जवान नितेश कुमार के साथ बाइक से गस्ती के लिए निकले थे.. इसी क्रम में उन्होंने नुरूद्दीनगंज गंगा घाट से अवैध महुआ शराब व्यवसायी विजय महतो को पकड़ा..
थाना प्रभारी से हुई बातचीत में पता चला की विजय महतो खुद भी शराब के नशे में था.. खबर लिखे जाने तक पकड़े गए अभ्युक्त से उसके अन्य ठिकानों और साथियों के नाम की पूछताछ प्रक्रिया चल रही थी।