Bihar Patna[Mithilanchalnews.in]:-अररिया लोकसभा के उप चुनाव की परिणाम के घोषणा के बाद राजद समर्थकों द्वारा देश विरोधी नारे का मामला तेजी से गर्म आते जा रहे हैं. राजद समर्थकों द्वारा देश विरोधी नारा लगाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है.
घटना के बाद वीडियो के आधार पर पुलिस ने अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है. घटना के बाद कल पुलिस ने FIR दर्ज किया उसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही शुरु गई. रात भर की छापेमारी के बाद आखिरकार कल रात पुलिस को अररिया के राजनगर में सफलता मिली और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया इसकी पुष्टि अररिया के डीएसपी केडी सिंह की हैं.
वह घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अररिया के नवनिर्वाचित सांसद सरफराज आलम ने इसे भाजपा की साजिश का नतीजा बताया है. वही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले वीडियो को जांच का विषय बताया है.
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.