Bihar Patna[Mithilanchalnews.in]:-लालू प्रसाद की पत्नी वह बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने गिरिराज सिंह के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने अररिया को आतंकवादियों का गढ़ कहा था. राबड़ी देवी ने भाजपा नेताओं को अपनी वाणी पर लगाम लगाने को कहा साथ ही साथ . यह भी कहा गया गिरिराज सिंह को अररिया की जनता से माफी मांगने वरना 2019 में भाजपा की सफाई कर दी जाएगी .
आपको बताते चलें कि अररिया लोकसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत पर भाजपा के बड़े नेता गिरिराज सिंह ने इसे पूरे देश के लिए खतरा बताया था. राबड़ी देवी ने कहा कि भाजपा के नेता यूपी बिहार के उपचुनाव में मिली हार से बौखला गए हैं. साथ ही साथ राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए कहां की विधानसभा में जीत नीतीश के वजह से नहीं लालू प्रसाद के वजह से मिली थी साथ ही साथ राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को आत्ममंथन करने की सलाह दी.
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.