शुक्रवार को कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि सेना के पास आधुनिकरण के लिए पैसे नहीं हैं .और सरकार राफेल डील के 36000 करोड़ रुपए खा गई है .राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में बताया कि फ्रांस ने कतर के साथ राफेल डील 1307 करोड़ एक विमान के हिसाब से किया.
जबकि फ्रांस ने मोदी सरकार से राफेल डील में एक विमान के लिए 1670 करोड रुपये लिए हैं. अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने यह भी बताया कि मनमोहन सरकार के दौरान यह विमान 550 करोड़ के हिसाब से मिल रहा था.
अगर इस हिसाब से देखा जाए तो इस पूरे राफेल डील के लिए भारत सरकार ने 36000 करो रुपए अतिरिक्त भुगतान किए हैं .जो कि भारत के कुल रक्षा बजट का 10% होता है.
आपको बता दें कि वर्तमान में भारत का डिफेंस बजट ₹359,000 करोड़ रुपये हैं.