patna:[mithilanchalnews.in]बिहार के अररिया में एनएच 57 पर नरपतगंज थाना क्षेत्र के पजगछिया के पास सोमवार शाम करीब 7.30 बजे एक मिनी बस और जेसीबी की आमने सामने की टक्कर में तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। करीब 25 लोग घायल हुए हैं। सभी मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पायी है।
एक महिला मृतक नरपतगंज की मधुरा पश्चिम पंचायत की सोनी देवी पति सुधीर दास है। एक मृतक जेसीबी का चालक बताया जा रहा है। नरपतगंज अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है। चीख पुकार मची हुई है। जानकारी के अनुसार एक मिनी बस सोमवार शाम फारबिसगंज से सुपौल के लिए चली थी। नरपतगंज बस स्टैंड से करीब पांच किमी पहले उल्टी दिशा से आ रहे जेसीबी से बस आमने सामने की टक्कर हो गई।
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.