PL 2018: आईपीएल सीजन-11 के लिए कोलकाता नाइट राइडर ने अपनी टीम के नए कप्तान का एलान कर दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नए सीजन में टीम की अगुवाई करेंगे जबकि रोबिन उथप्पा टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं.
केकेआर की कप्तानी मिलने के बाद कार्तिक ने कहा कि वह भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के नक्शे कदम पर चलते हुए टीम की अगुवाई करना चाहेंगे.
कार्तिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘विराट ऐसे कप्तान हैं जो प्रदर्शन कर नेतृत्व करते हैं और मैं ऐसा ही करने की कोशिश करूंगा. मैं बोलने के बजाय उदाहरण पेश करूंगा. मैं मैदान पर जाकर अच्छा स्कोर बनाकर कप्तानी करना चाहूंगा. ’’
उन्होंने कहा कि अगर वह आक्रामक नहीं दिखते हैं तो भी उनके अंदर आक्रामकता होगी और वह टीम की अगुवाई के समय इसमें बदलाव नहीं करना चाहेंगे.
कार्तिक ने कहा, ‘‘जहां तक आक्रामक कप्तान होने का संबंध है तो मेरी प्रकृति आक्रामक होने की नहीं है लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि मैं अंदर से ऐसा नहीं हूं.’’
केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर भी कप्तान की घोषणा के समय मौजूद थे, तब कार्तिक भी उनके साथ थे. कार्तिक ने कहा कि वह युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की टीम की अगुवाई को तैयार हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है जो आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है और मैं इस नई चुनौती के लिए तैयार हूं. टीम के लिए भी मैं उत्साहित हूं जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. ’’
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.