मुंबई: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम श्रीलंका में शुरू होने वाली टी-20 ट्राई सीरीज के लिए के लिये कोलंबो पहुंच गई है. कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी सहित प्रमुख खिलाड़ियों को भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली इस सीरीज से आराम दिया गया है.
टूर्नामेंट 6 मार्च से शुरू होगा जब भारत कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगा. फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा. सभी तीनों टीम एक दूसरे से दो-दो बार भिड़ेंगी और शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी. सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे.
यह टी-20 टूर्नामेंट श्रीलंका के 70वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का नाम निदास ट्रॉफी रखा गया है.
भारतीय टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर).
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.