स्विस ओपन: गुरूसाईदत्त, समीर स्विस ओपन के क्वार्टर फाइनल में

    राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता आरएमवी गुरूसाईदत्त और सैयद मोदी ग्रां प्री विजेता समीर वर्मा ने पुरुष एकल में विपरीत हालात में जीत के साथ स्विस ओपन विश्व सुपर 300 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। टखने की चोट के बाद वापसी कर रहे गुरूसाईदत्त ने हमवतन सौरभ वर्मा को सीधे गेम में 21-18 21-14 से हराया। वहीं दूसरे वरीय समीर को जापान के यू इगाराशी को 11-21 21-18 21-16 से हराने के लिए जमकर पसीना बहाना पड़ा।



    अगले दौर में गुरूसाईदत्त थाईलैंड के केंटाफोन वांगचारियोन जबकि समीर जापान के केंटो मोमोटा से भिड़ेंगे। महिला एकल में साई उत्तेजिता राव चुक्का को हालांकि जापान की दूसरी वरीय मिनात्सु मितानी के खिलाफ 8-21 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। कल रात पुरुष युगल में अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक की भारतीय जोड़ी ने पो ली वेई और यांग मिंग से की चीनी ताइपे की जोड़ी को 21-17 14-21 21-15 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

    अनुरा प्रभुदेसाई हालांकि शीर्ष वरीय जापान की सयाका ताकाहाशी के खिलाफ 12-21 12-21 की शिकस्त से प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

                 ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
    फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

    Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *