#darbhanga:मौसेरे भाई की जगह परीक्षा देते धराया

    शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बहेड़ा मैट्रिक परीक्षा केन्द्र पर शुक्रवार को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए एक युवक पकड़ा गया। विज्ञान विषय की द्वितीय पाली की परीक्षा में बिरौल थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव निवासी रामानन्द यादव का पुत्र अजीत कुमार यादव (17)अपने मौसेरे भाई चन्द्रशेखर कुमार यादव पिता विजय यादव के बदले परीक्षा दे रहा था।

    वीक्षक रिजवाना प्रवीण ने परीक्षार्थी का एडमिड कार्ड और चेहरा में अंतर देख केन्द्राधीक्षक अरविन्द कुमार को इसकी जानकारी दी। केन्द्राधीक्षक ने एसडीओ अमित कुमार को इस घटना की जानकारी दिया। एसडीओ ने केन्द्र पर पहुंचकर फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ बहेड़ा थाना के हवाले कर दिया।



    थानाध्यक्ष शशिकान्त सिन्हा ने बताया कि फर्जी परीक्षार्थी अजीत एवं असली परीक्षार्थी चन्द्रशेखर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि चन्द्रशेखर लहेरियासराय जेकेठाकुर जेबीएचएस स्कूल का छात्र है, जिसका रोल नंबर 1800276 तथा रोल कोड 61053 है। फर्जी परीक्षार्थी अजीत कुमार इंटर का छात्र है। उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई चल रही है।

                 ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
    फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

    Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *