बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से सभी 1426 केंद्रों पर शुरू हो गई है..
पहले दिन अंग्रेजी विषय की होगी परीक्षा..
200 मीटर तक लागू रहेगी धारा 144..
कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर की गई है सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम..
प्रथम पाली 9:30 से 12:45 एवं दूसरी पाली 2 बजे से शाम 5:15 तक होगी..
प्रत्येक 25 परीक्षार्थीयों पर होंगे 1 वीक्षक..
परीक्षा के सफल संचालन व शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए बिहार बोर्ड में कंट्रोल रूम बनाया गया है जो 28 फरवरी तक 24 घंटे काम करेगा.. परीक्षा से संभंधित कोई भी सूचना ईमेल… coe.matricbseb@gmail.com
और कंट्रोल रूम के फ़ोन नंबर 0612 2230051 और 0612 2221320 पर दी जा सकती है।
हालांकि सरकारी निर्देश के अनुसार प्रशासन भी इस बार कदाचारमुक्त परीक्षा लेने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है।