उधव कृष्ण/पटनासिटी:-अनुमंडल के 20 वार्डो में मिलने वाले सामाजिक सुरक्षा पेंशन,राशन-किरासन नए राशन कार्ड को निर्गत करने कबीर अंत्योष्टि योजना सहित तमाम अन्य योजनाओं के लिए महापौर सीता साहू के नेतृत्व में 12 पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों ने एस. डी. ओ राजेश रौशन को ज्ञापन सौपा। इस मौके पर मेयर सीता साहू ने बताया की राशन किरासन, पेंशन योजना के पैसे नही देने के कारण गरीबी रेखा के नीचे के लोग भुखमरी के कगार पर है अगर जल्द ही मांगो की पूर्ति नही की गई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएंगे, वही पूर्व निगम पार्षद बलराम चौधरी ने कहा की यदि उक्त मांगे नही मांगी गई तो 10 मार्च को अनुमंडल कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर एस. डी. ओ ने कहा की ज्ञापन पर जल्द कार्यवाही की जाएगी। गौरलतब है की मिथिलांचल न्यूज़ ने भी पटना सिटी में गरीबो को हो रही समस्याओं पर मुहीम चला रखी है और गरीबों की समस्याओं को लगातार उठा रही है।