#samastipur:बाल पंजी और मुहिम कार्यक्रम पर हुई चर्चा

    हसनपुर|प्रखंड के सभी सात संकुलों में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सभी संकुल समन्वयकों ने किया। इस दौरान गजपत्ती संकुल में आयोजित बैठक में शिक्षकों के साथ मुख्य रुप से बाल पंजी व मुहीम कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।



    साथ ही इन तथ्यों से संबंधित निर्देशों पर अमल करने का निर्देश दिया गया। इसी तरह प्रखंड के अन्य संकुलों हसनपुर, मल्हीपुर, नयानगर, पटसा आदि में भी बैठक का आयोजन कर संकुल स्तरीय विद्यालयों के शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया गया। इस मौके पर शंभू प्रसाद, भवेश्वर कुमार, सुशांत यादव सुमित, रुपचंद बैठा, अमित कुमार, लालन कुमार, ब्रजनन्दन प्रसाद, तारकेश्वर, स्वाति प्रिया, पुनम कुमारी, मीना कुमारी, गुड़िया सौरव, निभा कुमारी, अरविंद प्रसाद यादव, सुशील कुमार आदि थे।

                 ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
    फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

    Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *