नई दिल्ली: शादी के बाद अनुष्का शर्मा काम में व्यस्त हो गई हैं और अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा’ में उनका फर्स्ट लुक आज रिवील हो गया है. इसमें ये अभिनेत्री बहुत ही साधारण अवतार में दिखेंगी. फिल्म के नाम की तरह ही इसमें अनुष्का शर्मा सिलाई कढ़ाई करती नज़र आएंगी. आज ही सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म में अनुष्का और वरूण धवन दोनों का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है.
ममता और मौजी आ रहे है २८ सितम्बर को | #SuiDhaagaFirstLook #SuiDhaaga @yrf @SuiDhaagaFilm @Varun_dvn pic.twitter.com/hJzpCjEt4H
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 12, 2018
इस तस्वीर में अनुष्का सूट-सलवार पहने हुई हैं, उनकी मांग में सिंदूर है और माथे पर लाल बिंदी है. मुस्कुराती हुई अनुष्का एक साधारण औरत की तरह बैठी हुई हैं. उनके साथ वरूण धवन भी हैं.
अनुष्का इन दिनों इसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें अनुष्का के कैरेक्टर का नाम ममता है और वरूण धवन के कैरेक्टर का नाम मौजी.
इन तस्वीरों में अनुष्का पैरों में मोजे भी पहने हुई दिखाई दे रही हैं. ये दोनों सितारे पहली बार साथ नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म सरकार के मेड इन इंडिया प्रोग्राम को बढ़ावा देगी.
ये फिल्म इसी साल 2018 में गांधी जयंती पर रिलीज होगी.
input abpnews
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.