पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एनडीए से विधानसभा चुनाव में 50 सीटें मांग कर सियासत गरमा दी है। मांझी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो मुसलमान और दलित उपमुख्यमंत्री होंगे।
पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित मिलन समारोह के बाद मांझी ने कहा कि अल्पसंख्यकों की भी बहुत सारी समस्याएं हैं। हमारी पार्टी गरीबों की मदद करने को संकल्पित है, भले ही वह किसी वर्ग का हो। सरकार में होने के बाद भी गरीबों की समस्याओं के सवाल पर धरना दिया था। लेकिन, हमारी पार्टी में महज एक विधायक है। ऐसे में सरकार पर कितना दबाव बना सकते हैं। 50 विधायक होने पर दलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा और महिला की समस्याओं के खिलाफ सरकार पर कारगर दवाब बना सकेंगे।
क्या 50 सीट मिलने की उम्मीद है, सवाल पर मांझी ने कहा कि उससे ज्यादा सीट मिल सकती है। राजनीति में हमेशा ही संभावनाएं बनी रहती है।
source (jagran)
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.