मुजफ्फरपुर। जंक्शन पर ट्रेनों का दबाव कम करने के लिए समस्तीपुर रेलमार्ग के नारायणपुर अनंत स्टेशन को टर्मिनल बनाना बेहतर विकल्प है। मंडल से लेकर जोन तक ने इसका ख्याल रखा है। इस बार तो इसे बजट के खाके में भी रखा गया है। पूर्व मध्य रेलवे ने इस पर प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। रेलवे बोर्ड को प्रेषित करने की तैयारी है। स्थानीय अधिकारी इस बार के बजट को लेकर आशान्वित हैं कि इस मद में राशि का आवंटन होगा।
समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर होते हुए हाजीपुर, नरकटियागंज व सीतामढ़ी के लिए ट्रेनें चलती हैं। इस रूट पर एक्सप्रेस, सवारी व मालगाड़ी मिलाकर करीब एक सौ ट्रेनें चलती हैं। जंक्शन पर 24 बोगी की ट्रेनों के ठहराव के लिए तीन ही लाइनें हैं। प्लेटफॉर्म इंगेज होने पर कई ट्रेनों को आउटर पर ही रोकना पड़ता है। इसे कम करने के लिए नारायणपुर अनंत स्टेशन को टर्मिनल बनाने की योजना तैयार की गई। टर्मिनल बनने के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन लूप लाइन हो जाएगा। जंक्शन से सिर्फ ट्रेनें आएंगी व जाएंगी। सोनपुर मंडल के वरीय अधिकारी कई बार नारायणपुर अनंत स्टेशन का जायजा ले चुके हैं। टर्मिनल बनाने के लिए रेलवे के पास काफी जगह भी है।
jagran
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करेंफेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.