समस्तीपुर। शहर के वार्ड संख्या 15 स्थित ढाब मोहल्ले में शुक्रवार की रात 9.30 बजे आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने स्वर्ण कारीगर अवधेश ठाकुर के घर पर धावा बोल दिया। उस समय कारीगर काम कर रही रहे थे। वे लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही अपराधियों ने उनके हाथ-पांव व मुंह बांध दिए। इसके बाद करीब 45 मिनट तक लूटपाट की। लाखों के आभूषण लूटने के बाद बदमाश वहां से भागे। इसके बाद खुद को किसी तरह मुक्त कराने के बाद गृहस्वामी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष बीएन मेहता और एसडीपीओ अजित कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पीड़ितों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम गठित कर अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है। विरोध करने पर अपराधियों ने एक कारीगर को जख्मी कर दिया। पीड़ित रोसड़ा स्वर्णकार संघ के सचिव भी हैं।
By Jagran