मोतिहारी। जय¨हद महिला फुटबॉल कप पर मुजफ्फरपुर की टीम ने शुक्रवार को 1-0 से मानसी खगड़िया को पराजित कर कब्जा जमा लिया। तिरहुत उच्च विद्यालय मेहसी के खेल मैदान में खेले गए फाइनल मैच का शुभारंभ पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव, प्रमुख विपुल कुमार, बीडीओ गौरी कुमारी, रेल वाणिज्य अधीक्षक सुगौली धर्मेंद्र कुमार, भारत दूरसंचार निगम के टेलीकॉम टेक्नीशियन विनोद कुमार दुबे, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के कौशल ¨सह एवं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस क्रम में आयोजकों की ओर से मुख्य संरक्षक अच्छेलाल यादव एवं अध्यक्ष तहसीन खान ने विधायक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में विधायक श्री यादव ने खेल मैदान को स्टेडियम का पूर्ण स्वरूप देने व सौंदर्यीकरण करने की घोषणा करते हुए कहा कि तिरहुत उच्च विद्यालय के सौ वर्ष पूरे होने पर 25 फरवरी को समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। मंच संचालन उमेश शर्मा ने किया। इस बीच खेल का फाइनल मुकाबला संघर्षपूर्ण रहा। कड़े मुकाबले के बीच खेल के 27 वें मिनट में मुजफ्फरपुर की आकृति कुमारी ने पहला गोल किया, जो अंत तक बरकरार रहा। खेल में बेहतर प्रदर्शन के बाद भी मानसी खगड़िया की टीम अंत तक कोई गोल नहीं कर सकी। इस प्रकार मुजफ्फरपुर की टीम विजेता एवं खगड़िया की टीम उपविजेता बनी। विजेता टीम को विधायक श्यामबाबू यादव एवं उपविजेता टीम को प्रमुख विपुल कुमार ने कप प्रदान कर सम्मानित किया।