बेगूसराय, ब्यूरो। विगत रात्रि 8 बजे के लगभग तेघड़ा थानांतर्गत अंतर्गत दुलारपुर एन एच 28 पर बेगुसराय स्टेशन रोड निवासी संतोष कुमार पिता नगीना महतो जब कल्याणपुर से वापस अपने घर बेगुसराय बीआर33डब्लू-3957 ग्लेमर मोटरसाइकिल से जा रहे थे, कि एन एच 28 पर दुलारपुर के पास पिस्तौल सटा कर एक मोटरसायकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधी बाइक लूट कर फरार हो गये। पीड़ित इस घटना की सूचना तेघड़ा थाना को दे दी है।