बेगूसराय, कार्यालय।नावकोठी। पीएचसी नावकोठी का निरीक्षण सीएस डॉ हरिनारायण सिंह ने बुधवार को किया। निरीक्षण के क्रम मे उन्होंने पीएचस के साफ सफाई रोशनी व्यवस्था आदि का मुआयना किया। उन्होंने बाहरी साफ सफाई की स्थिति को देखकर इसे अविलंब साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। जे बी एस वाय भुगतान परिवार कल्याण योजना का भी मुआयना किया तथा संतोष जनक पाया। मौके पर जिला लेखापाल चतुर्भुज, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चैधरी, प्रबंधक आशुतोष गांधी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।