करीना और सैफ के बेटे तैमूर का जन्मदिन आज ! पढ़े पूरी खबर…

    (रेशमा ख़ातून):२० दिसम्बर २०१७ का दिन करीना कपूर और सैफ़ अली ख़ान के लिए बहुत ख़ास है , आज से ठीक एक साल पहले २० दिसम्बर २०१६ को करीना ने एक बहुत ही ख़ूबसूरत बेटे को जन्म दिया था , जिसका नाम इन्होंने तैमूर रखा !
    तैमूर की तस्वीरें ख़ुद करीना ने पोस्ट कीं जिन्हें लाखों लाइक्स मिले , इस एक साल में तैमूर की कई तस्वीरें सामने आईं जिन्होंने काफ़ी लाइक्स बटोरीं हैं !
    अभी से तैमूर की इतनी पैप्यूलैरिटी को देख कर फ़िल्मी दुनिया की कुछ जानी-मानी हस्तियों ने सैफ़िना के बेटे तैमूर को भविष्य का फ़िल्मी सितारा तक कहा है ! इस पर सैफ़ीना ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि तैमूर अभी से सबकी आँखों का तारा बन चुका है और इतनी सारी दुआएें उसके साथ हैं !
    आज क्योंकि तैमूर का पहला जन्मदिन है इसलिए इसकी तैयारी बड़े ही ख़ास ढंग से की गई है ! फ़िल्मी दुनिया के सभी बड़ी हस्तियों को ख़ास न्योता भेजा गया है ! आज रात तैमूर की पहली जन्मदिन की पार्टी में सभी छोटे- बड़े सितारों की चमक एक ही जगह होगी जिससे इस पार्टी में रौनक ही रौनक होगी !

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *