मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी की डेट तो अभी नहीं पता, लेकिन आकाश की शादी का एक कार्ड पिछले दिनों इंटरनेट पर वायरल हुआ था। इस कार्ड पर खबरें बन गई थीं और वीडियो बन गए थे। वजह थी इसकी कीमत। इंटरनेट पर वायरल खबरों के मुताबिक, इस कार्ड की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही थी।
मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से हैं और फोर्ब्स ने उन्हें भारत का सबसे अमीर आदमी घोषित किया था। जाहिर है इस खबर पर विश्वास करना किसी के लिए भी मुश्किल नहीं था। मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का कार्ड इतना महंगा हो ही सकता है लेकिन जब तक आकाश की शादी का ही पता न हो, तो कार्ड क्यों छपेगा।
अंतत: इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये कार्ड झूठा निकला, यह कार्ड आकाश अंबानी का शादी के लिए नहीं छपवाया गया है इस बात का खंडन खुद रिलायंस की तरफ से भी किया गया है।
अब ये बात साबित हो गई है कि ये कार्ड फर्जी है। इस कार्ड से मुकेश अंबानी या उनके बेटे आकाश का कोई लेना देना नहीं है।
SOURCE(times now)