जनता को ठगना बंद करे नगर निगम – राजेश श्रीवास्तव

    बेगूसराय, ब्यूरो। माले नगर कमिटी की ओर से 16-26 दिसंबर तक शहर बचाओ आंदोलन के तहत पार्टी जिला कार्यालय से मार्च निकाला गया। नेतृत्व नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव कर रहे थे। मार्च पार्टी कार्यालय से निकलकर कचहरी चैक, थाना चैक, नगर निगम चैक, नबाव चैक होते हुए कैंटीन चैक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। मार्च में शामिल सैकड़ों महिला पुरूष कार्यकर्ताओं ने ‘‘वास दो, वरना गद्दी छोड़ो, गरीबों का पेंशन, राशन-किरासन शीघ्र दो, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय की जनविरोधी कार्यशैली पर रोक लगाओ, डीपीएस के पीछे की आबादी को जलजमाव से मुक्त करो, बस स्टैंड का टेंडर कराओ, नगर निगम को जन उपयोगी बनाओ’’ आदि नारे लगा रहे थे।




    संबोधित करते हुए नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि जनता नित नए-नए कानून से त्रस्त आ गई है। मोदी की गोद में बैठकर नीतीश ने जनता को धोखा दिया है। जनकल्याणकारी योजनाएं खटाई में पड़ी हुई है। जनप्रतिनिधि होने के नाते महापौर को शहरी गरीब जनता के पक्ष में खड़ा होना चाहिए। खेग्रामस जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने कहा कि प्रशासन गरीबों को जमीन व मकान देने से भाग रही है। ससमय राशन किरासन, पेंशन तो मिलता नहीं, नगर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए चिल्ला रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की व्यवस्था के बगैर सुंदर शहर नहीं बन सकता। मौके पर माले नेता सुरेश पासवान, विनोद पासवान, राजेन्द्र महतो, रामबालक पासवान, लखन साह, फुलेना पासवान, सुनीता शर्मा, रोहित पासवान, शंकर पासवान, वाल्मीकी प्रसाद आदि ने संबोधित किया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *