बेगूसराय, ब्यूरो। डंडारी प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बाँक के बृद्धापेंशनधारियों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से गुहार लगाकर विगत वर्षो से पेंशन नही मिलने का शिकायत की। जिसे गम्भीरता से सुनकर अधिकारी ने जल्द पेंशन मिलने का आश्वासन दिया। प्रखंड से मिलने आये वृद्धा पेंशनधारी ने कहा कब तक देखना होगा पेंशन की बाट। गांव के बहुत बृद्धा पेंशन की बाट जोहते जोहते इस भूख और ठण्ड में तन ढकने के दुखों ने दुनिया से ले गये। काश पेंशन मिला होता तो इस जारे में हम लोग भी गर्मी का कपड़ा खरीद कर तन ढकते। एक तरफ पेट में भर पेट खाने को अन्न नही मिलता हे। दूसरे तरफ तन ढकने के लिये वस्त्र नही है। गीता देवी, वुधो देवी,अरहुल्या देवी ने कहा की हुजूर पेंशन ही सिर्फ हमको सहारा है। जल्द पेंशन दिलवाये नही तो भुख से मर जायगे। इन वृद्धा का दुःख दर्द सुनकर रुंगटा काप उठने बाली है। लेकिन कब मेलेगा पेंशन ये तो भगवन जाने।