पुआल से लदा पिकउप एन एच पर पलटा

    मुज़फ़्फ़रपुर 12 दिसंबर स्थानीय गोबरसही चौक पर साहिबगंज से पुआल लाद कर ताजपुर जा रहे बीआर06जि ए-6236 नं0 की पिकअप भान पिछला चक्के का रिम टूट जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो एन एच पर ही पलट गई, जिस पर क्षमता से ज्यादा पुआल लदा था। घटना की सूचना पाकर सदर थाना के एसआइओ लालदेव् राम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *