अनुश्रवण समिति की बैठक में सांसद ने पदाधिकारियों को दिए निदेश

    बेगूसराय, ब्यूरो। समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में सांसद भोला प्र. सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय के साथ-साथ अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में केन्द्र प्रायोजित सभी योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गई।




    विशेषकर सड़क, बिजली, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना पर गहनता से समीक्षा की गई। इस अवसर पर सांसद ने पदाधिकारियो को निदेश दिया कि इस कार्य में और प्रगति लाया जाए। सांसद ने जिले में बिजली के कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता को उनके कार्य के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निदेशित किया कि इसमें छूटे हुए परिवार को जोड़ने के लिए विभाग से दिशा निदेश प्राप्त किया जाए। इसी प्रकार वृद्धापेंशन, जननी सुरक्षा योजना आदि जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। इस बैठक में सीएस, डीडीसी, निदेशक डीआरडीए, डीएओ, सभी प्रखंड प्रमुख, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, ग्रामीण कार्य विभाग एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *